समीक्षा बैठक में डीएम ने कई अधिकारियो को लगाई फटकार
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_2.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व कार्याे की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें 10 वर्ष एवं 5 वर्ष से अधिक लम्बित वादों के निस्तारण में तेजी लाने का निर्देश दिया। कुल वाद 2592 निस्तारित 2077, धारा 34 में मात्र 1 वाद ही निस्तारित करने के लिए तहसीलदार केराकत, सदर को चेतावनी तथा मड़ियाहॅू के कार्यों पर नाराजगी व्यक्त किया। राजस्व वसूली के कार्यो में अभियान चलाने के लिए कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया। मत्स्य पालन पट्टा, आवास आवंटन, कृषि पट्टा के कार्य को तत्काल एक सप्ताह में पूर्ण करने का निर्देश दिया। एसओसी आर बी सिंह को धारा 52 के वाद चकबन्दी के वर्ष 2013-14, 2014-15 के गांव की खतौनी की सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सभी तहसीलों में विद्युत के एक ही कनेक्शन कराये जाय। तहसील दिवस की शिकायतों में मछलीशहर के ज्यादा लम्बित प्रकरणों के कारण चेतावनी पत्र जारी किया। आम आदमी किसान बीमा योजना को 10 दिन के अन्दर ऑनलाइन कराने का निर्देश दिया। सभी लाभार्थियों के बैंक खाता न खुलने, एवं अतिक्रमण पर कब्जा, पैमाइस, पथरगड्ढी पर नाराजगी व्यक्त किया तथा सभी एसडीएम, तहसीलदार को चेतावनी दिया तथा आर ए बाबू को सेवा पुस्तिका में चस्पाकर अवलोकित कराने का निर्देश दिया। जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा ने बताया कि बदलापुर में 5, शाहगंज में 16, मड़ियाहॅू में 22, सदर में 35 तथा मछलीशहर में 47 पारिवारिक लाभ योजना के प्रार्थना पत्र 15 दिन से अधिक के लम्बित है। जिलाधिकारी ने आज शाम तक रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। किसान दुर्घटना बीमा के डेटा फीड़िग, बीमित तथा बान्ड जारी का समीक्षा किया। न्यायालयों में लम्बित वादों के निस्तारण के लिए विलम्ब करने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा सभी तहसीलदारों को चेतावनी पत्र जारी करने का निर्देश दिया। हाल ही में दैवी आपदा के अन्तर्गत आकाशीय विद्युत से मृत्यु होने पर तत्काल सहायता राशि न उपलब्ध कराने पर एसडीएम मड़ियाहॅू, तहसीलदार मड़ियाहॅू, तहसीलदार मछलीशहर को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी। जिलाधिकारी ने आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र का समीक्षा किया तथा अधिकारियों को त्वारित निस्तारण का निर्देश दिया। तहसील दिवस के लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियो को निर्देशित किया कि आगामी रमजान माह को देखते हुए शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित कराये साथ ही सभी खण्ड विकास अधिकारी अपने क्षेत्र में मस्जिद एवं नमाज के पढ़ने के स्थानों का प्रतिदिन सफाई सुनिश्चित कराये। जनपद के सभी विद्यालयों की दिवारों को हर हालत में 25 जून तक पूर्ण कराये। सभी तालाबों को नहरों को शीघ्र भराया जाय साथ ही तीन दिन के अन्दर सूची बनाकर उपलब्ध कराये। सभी कोटेदारों का चयन 10 जून तक पूर्ण कराये। आगामी 6 जून से 11 जून तक तहसील में लगने वाले विकलांग कल्याण शिविरों के प्रभारी उपजिलाधिकारी