गम्भीर बीमारियों से निजात दिलाना ही है समिति का उद्देश्यः तारा देवी

जौनपुर। चिकित्सा के क्षेत्र में निःशुल्क सुविधा प्रदान कर लोगों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों के बारे में जानकारी देना एवं उसके निस्तारण का हरसंभव प्रयास करना हमारा मुख्य उद्देश्य है। इसी के माध्यम से समाज, देश, राष्ट्र, ग्राम व मानव सेवा किया जायेगा। इसी उद्देश्य को लेकर बाबू राजाराम जनकल्याण समिति ने तृप्ति हेल्थ केयर खोला है। उक्त बातें नगर के बदलापुर पड़ाव पर खुले तृप्ति हेल्थ केयर का उद्घाटन करते हुये समाजसेविका श्रीमती तारा देवी ने कही। इसी दौरान पत्र-प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुये रविशंकर गुप्त डिप्टी डायरेक्टर मण्डी परिषद झांसी मण्डल ने कहा कि समिति के प्रेरणास्रोत बाबू राजाराम जी अपने पूरे जीवन पर्यन्त गरीबों व असहायों की मदद करते रहे। समाज हित में संघर्ष करते हुये बाबू जी का जीवन 27 मई 2014 को थम गया जिसके चलते उनका हेल्थ केयर खोलने का सपना अधूरा रह गया। उसी सपने को पूरा करने का बीणा उठाने वाले परिजनों ने उनकी स्मृति में तृप्ति हेल्थ केयर खोला जो जनहित के लिये है। अपनी अध्यक्षता में समिति बनाने वालीं बाबू जी की ज्येष्ठ पुत्रवधू श्रीमती अर्चना शंकर गुप्त ने बताया कि समिति का उद्देश्य आम जनमानस के जीवन के उत्तरोत्तर विकास हेतु विभिन्न परियोजनाओं का संचालन करना है। उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश टण्डन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर ने समिति, समिति से जुड़े लोगों एवं बाबू जी के परिवार के इस कार्य की सराहना करते हुये कहा कि निश्चित रूप से यह हेल्थ केयर जौनपुरवासियों के लिये वरदान साबित होगा। समिति ऐसी चिकित्सा समाज के निर्धनों तक पहुंचाना चाहती है जिससे हम निरोगी काया के साथ अपना जीवन जी सकें। अन्त में समिति के सचिव/प्रबन्धक विमल कुमार ने समस्त अतिथियों व आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि बाबू राजाराम जी का परिवार सदैव अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करता रहेगा। समिति के इस कार्यों के लिये उन्होंने जनपदवासियों से सहयोग की अपेक्षा किया है। इस दौरान आये लोगों का स्वागत हेल्थ केयर के व्यवस्थापक विष्णु कुमार ने किया। इस अवसर पर परितोष गुप्ता, स्कन्द गुप्ता सहित तमाम गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, राजनीतिज्ञ, अधिकारी उपस्थित रहे।

Related

news 5797181296536984054

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item