पकड़ी गोदाम की सड़क बनी जर्जर

जौनपुर। मंुगराबादशाहपुर कस्बे के पकड़ी गोदाम की जर्जर सड़क अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है । जिस पर सभासद से लेकर नगर पालिका के चेयरमैन तक की नजर जहां नही पड. रही वही अधिशाषी अधिकारी धर्मराज राम का आश्वासन भी हवाई साबित हो रहा है। जिसके चलते आलम यह है कि सड़क पर लोगों का चलना दूभर हो गया है ज्ञात हो कि इस सड़क के बगल बनायी गयी नाली के ध्वस्त हो जाने के कारण जलजमाव से निजात दिलाने के नाम पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा पिच रोड पर ही इण्टरलाकिंग की दो पर्ते लगाकर सड़क को ऊंचा कर दिया गया था ,द्यबाद मे नाली का निर्माण कराकर जलभराव की समस्या पालिका प्रशासन ने दूर तो कर दिया लेकिन ईंटे जस की तस पड़ी रह गयी । जो वाहनो के आवागमन के दबाव में बेतरतीब हो राह का रोड़ा बन गयी । अधिशाषी अधिकारी ने 4 माह पूर्व ही सड़क की मरम्मत कराने का आश्वासन भी दिया था ,लेकिन स्थिति आज भी जस की तस बनी है द्यजिसके चलते लोगो को आवगमन मे खासी परेशानी झेलनी पड़ रही हैद्य लोगो का आरोप है कि बरसात सिर पर है फिर भी पालिका प्रशासन इस समस्या की ओर से मुह मोड़ लिया है ।

Related

news 5111717400358639811

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item