विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में विशेष योग शिविर आयोजित
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_17.html
जौनपुर। विश्व योग दिवस पर पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान के तत्वावधान में 17 से 21 जून तक सुबह-शाम 5 से 7 बजे तक नगर के टीडी इण्टर कालेज के प्रांगण में 5 दिवसीय विशेष ध्यान योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा। शिविर में मोटापा, मधुमेह, कोलेस्ट्राल, बीपी, गैस एसिडिटी, अनिद्रा, बेचैनी जैसी समस्याओं पर योगाभ्यास द्वारा पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों का आभास कराया जायेगा। इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुये प्रान्तीय प्रभारी अचल हरिमूर्ति ने शिविरार्थियों से आग्रह किया है कि वह ढीले-ढाले कपड़ों में आकर शिविर का लाभ उठायें।