जमीनी विवाद में चले बलम गड़ासा , महिला सहित आठ घायल

जौनपुर । जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के नहोरा कोर्री गांव में बुधवार को घर के मुकदमें की रंजिश को लेकर गड़ासा व बल्लम और टेगारी से हमला कर महिला सहित आठ घायल कर दिया गया। घायल पक्ष द्वारा पुलिस को सूचना दिये जाने के बावजूद कार्यवाही न करने से घायल सहित परिवार के लोगों ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगायी और हमलावरों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। बताते हैं कि कोर्री गांव के शंकर गौड़ तथा लाल जी गौड़ के बीच पुरानी आबादी के बंटवारे को लेकर एक पक्ष ने घर पर धावा बोल दिया और जमकर तांण्डव मचाया। इस दौरान 24 वर्षीय नीरज, 45 वर्षीय लालजी, 23 वर्षीय सूरज, 60 वर्षीय चिथड़ू, 35 वर्षीय राजेश गौड़, 20 वर्षीय कुन्दन, 18 वर्षीय कृष्णा, 16 वर्षीया रंजना पुत्री लालजी घायल हो गये। दूसरे पक्ष के नीरज तथा सूरज पुत्र गण लालजी गौड़ तथा लालजी पुत्र चिथरू गौड़ मीरा पत्नी लाल जी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है जहाँ पर संतोष की हालत नाजुक देख डाक्टरों ने जिला स्पताल के लिये रेफर कर दिया।

Related

news 7236399642959805887

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item