इधर कप्तान से शिकायत, उधर विपक्षी ने किया कब्जा , विरोध करने पर परिवार वालों की हुई जमकर पिटाई
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_138.html
जौनपुर। पीड़ित ने इधर कप्तान से शिकायत किया, उधर विपक्षी ने घर पर चढ़कर परिजनों की जमकर पिटाई करते हुये अवैध कब्जा कर लिया। इसी तरह से कोई छोटी बात बड़ी होकर किसी बड़े घटना का रूप लेती है। हालांकि इसकी शिकायत मौखिक एवं लिखित रूप से सिकरारा थाना पुलिस से की गयी थी लेकिन थानेदार सहित हल्का पुलिस ने इसे हल्के में लिया। मालूम हो कि स्थानीय थाना क्षेत्र के देवीगंज निवासी रमाशंकर की आबादी की जमीन है। उस पर थाने के एक चर्चित चौकीदार बाबू लाल जिस पर थानेदार का वरदहस्त प्राप्त है, द्वारा कब्जा किया जाने लगा। इसकी शिकायत पीड़ित द्वारा थाना पुलिस से की गयी तो चर्चा है कि कुछ ले-देकर मामले का निपटाने की बात कही गयी। गरीब पीड़ित बुधवार को जिला मुख्यालय आकर आरक्षी अधीक्षक से शिकायत किया जिसके बाद वह घर पहुंचा कि चैकीदार बाबू लाल अपने कुछ सहयोगियों के साथ परिजनों की पिटाई करते हुये कब्जा कर लिया। पीड़ित द्वारा थानेदार सहित अन्य अधिकारियों के सीयूजी नम्बर पर फोन किया गया लेकिन कहीं से कोई न्याय नहीं मिला। समाचार लिखे जाने तक पीड़ित दर-दर भटक रहा था जबकि विपक्षी अपने मंसूबे पर कामयाब नजर आते दिखे। क्षेत्र में चर्चा है कि कुल मिलाकर थाना पुलिस लापरवाह है जिसके चलते छोटी बात पर बड़ी घटना हो रही है।