पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर हुआ धरना-प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_13.html?m=0
जौनपुर। पर्यावरण एवं भू-गर्भ जल संरक्षण क्रांति ने पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया। सथ ही राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। ज्ञापन में वर्ष 2012 में किये गये साइकिल यात्रा का जिक्र करते हुये उसके समर्थन में कहा गया। इस मौके पर मुख्य वक्ता संजीव नागर एडवोकेट विचारक एवं प्रस्तावक प्राकृतिक आदर्श नीति ने कहा कि सामाजिक व्यवस्थापन के प्रारम्भ में ही गलत व्यवस्थापन की नींव रखी गयी जिसका खामियाजा आज पूरा समाज भुगत रहा है। इसके अलावा अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर जंग बहादुर एडवोकेट, विजय नाविक एडवोकेट, मनोज कुमार, नवल किशोर मिश्र, रामसकल, अभिषेक आर्य सहित अन्य उपस्थित रहे।