भोजन बनाते समय लगी आग से युवती की हुई मौत
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_127.html
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के पिण्डरा गांव में भोजन बनाते समय लगी आग से एक युवती की गम्भीर रुप से झुलस गयी जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। शोरगुल सुनकर क्षेत्रीय लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी ज्योति 18 वर्ष पुत्री नन्द लाल सुबह खाना बना रही थी कि इसी बीच आग लग गयी जिससे पूरा कमरा आग का शोला बन गया। कहीं से भी वह निकल नहीं सकी। इस घटना में वह गम्भीर रुप से झुलस गयी जिसकी जानकारी होने पर जब तक लोग मौके पर पहुंचकर कुछ करते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया जिस पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करके उसे अन्त्य परीक्षण के लिये भेज दिया।