रोगी कल्याण निधि मे नही मिली फूटी कौड़ी



जौनपुर। प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मंुगराबादशाहपुर को इस वर्ष रोगी कल्याण निधि खाते मे जिला स्वास्थ समिति द्वारा फूटी कौड़ी नही दी गयी । उक्त जानकारी प्रभारी चिकित्साधिकारी डा०आरपी सिंह ने जनसूचना के तहत दी । मुंगराबादशाहपुर निवासी बृजेश कुमार पाण्डेय द्वारा जन सूचना अधिकार के तहत मांगी सूचना पर जानकारी दी गयी कि केन्द्र पर दो पद सृृजित है जब कि नियुक्ति एक ही चिकित्सक की है । इसके साथ ही किसी भी चिकित्साधिकारी को प्राइवेट प्रैक्टिस करने की अनुमति नही है। स्वास्थ केन्द्र पर केवल एलोपैथ की दवा की ही आपूर्ति होती है । प्रभारी ने बताया कि जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियो को मिलने वाली राशि ग्रामीण क्षेत्र के लिए १४०० रूपये तथा नगरीय क्षेत्र के लिए १०००रूपये प्रशवोपरान्त उनके बैंक खाते मे भेज दिया जाता है । बताया कि जेएसवाई का कार्य बीसीपीएम संन्तोष कुमार तथा स्वास्थ सहायक मनोज सिंह साथ -साथ देख रहे है । प्रभारी के अनुसार नवजात शिशु का जन्म प्रमाणपत्र जन्म के २० दिन तक निःशुल्क व २१ दिन से ३१ दिन तक बिलम्ब शुल्क २रूपये जमा करने पर बनाया जाता है । जब कि एक वर्ष के ऊपर अपर मजिस्ट्रेट के आदेश पर १० रूपये बिलम्ब शुल्क पर पंजीकरण करानेपर प्रमाण पत्र दिया जाता है । उधर स्वास्थ केन्द्र की ब्यवस्था यह है कि जन्म प्रमाणपत्र के लिए ५० रूपये जहां वसूल किया जाता है वही चिकित्सको द्वारा प्राइवेट प्रैक्टिस भी बेखौफ की जाती है । प्रभारी की माने तो जब स्वास्थ केन्द्र पर एक ही चिकित्सक नियुक्त है तो दूसरे चिकित्साधिकारी डा०मो० शाहिद अपने तैनाती स्थल अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र नीभापुर की बजाय मुंगरा पीएचसी पर किस सक्षम अधिकारी के आदेश पर प्रतिदिन चिकित्साधिकारी की कुर्सी पर बैठ न केवल मरीज देखते है अपितु मेडिकल मुआयना तक करते है । यह तो जांचोपरान्त ही सामने आयेगा । प्रभारी की सूचना स्वास्थ केन्द्र की ब्यवस्था से मेल नही खा रही । स्वास्थ केन्द्र पर मरीजो को दी जाने वाली जीवन रक्षक औषधियां कूड़ेदान में भी मिल रही है।

Related

news 1495098669355602569

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item