डम्फर से कुचलने पर दो की मौत
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_108.html
जौनपुर । जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के रेलवे क्रासिंग भलुआही गांव के पास मंगलवार की दोपहर में डम्फर से कुचलकर बाइक सवार दो लोगो की मौके पर मौत हो गयी । महराजगंज थाना क्षेत्र के संवन्सा गांव निवासी प्रधानपति 32 वर्षीय लाल बहादुर सरोज उर्फ गोपी व महराजगंज के 53 वर्षीय कांशी राम यादव की मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद चालक भाग निकला । ग्रामीणों की मदद से डम्फर को महराजगंज के एबीएस स्कूल के सामने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।