किसानों को जागरूक करने के लिये किसानों ने समिति का किया गठन
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_10.html
फसलों की उत्पादकता बढ़ाने के लिये दिये गये टिप्स
मछलीशहर :( जौनपुर)। स्थानीय कस्बे के सुजानगंज पड़ाव सादीगंज मुहल्ले में किसानों को खेती के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए गोष्ठी का आयोजन किया गया । कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को अधिक उपज व खेती से लाभ कमाने के टिप्स दिए गए ।
इस अवसर पर भूमि सुधार निगम के सौजन्य से ग्रामीण हरित क्रान्ति प्रोड्यूसर कम्पनी का गठन किया गया ।जिसका उद्देश्य किसानों को समय से खाद , बीज , दवा उपलब्ध कराना है ।इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि किसानों की हर जरूरत तभी पूरी हो सकती है जब किसानों के उत्पाद का सही मूल्य मिल सके ।यह तभी सम्भव है जब बिचौलियों से छुटकारा मिले ।किसानों की समय समय पर मिट्टी की जांच कर खाद उचित अनुपात में डालने से। ही पैदावार बढ़ सकती है ।किसानों को धान , अरहर,मूंग सहित सभी उन्नतिशील बीजों की जानकारी दी गई ।किसानों जैविक खेती के प्रति जागरूक किया गया ।किसानों को मशीनरी में सब्सिडी दिलाने पर बल दिया गया ।किसानों द्वारा किसानों के लिए बनाई गई समिति का मुख़्य उद्देश्य किसानों को लाभ दिलाकर जीवन स्तर ऊँचा उठाना है ।इस अवसर पर जोनल अधिकारी ए के सिंह , परियोजना प्रबंधक एस एन शुक्ला , डी डी एम नाबार्ड आशिष पाण्डेय ने विचार व्यक्त किया ।अध्यक्षता संचालक मंडल के अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह व संचालन बांके लाल यादव ने किया । गोष्ठी में कृषक अयोध्या प्रसाद यादव , काशी प्रसाद , नरेंद्र बहादुर सिंह , हौसिला प्रसाद सिंह , शिवकुमार पटेल , बड़कऊ यादव सहित क्षेत्रिय किसान उपस्थित थे ।
मछलीशहर :( जौनपुर)। स्थानीय कस्बे के सुजानगंज पड़ाव सादीगंज मुहल्ले में किसानों को खेती के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए गोष्ठी का आयोजन किया गया । कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को अधिक उपज व खेती से लाभ कमाने के टिप्स दिए गए ।
इस अवसर पर भूमि सुधार निगम के सौजन्य से ग्रामीण हरित क्रान्ति प्रोड्यूसर कम्पनी का गठन किया गया ।जिसका उद्देश्य किसानों को समय से खाद , बीज , दवा उपलब्ध कराना है ।इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि किसानों की हर जरूरत तभी पूरी हो सकती है जब किसानों के उत्पाद का सही मूल्य मिल सके ।यह तभी सम्भव है जब बिचौलियों से छुटकारा मिले ।किसानों की समय समय पर मिट्टी की जांच कर खाद उचित अनुपात में डालने से। ही पैदावार बढ़ सकती है ।किसानों को धान , अरहर,मूंग सहित सभी उन्नतिशील बीजों की जानकारी दी गई ।किसानों जैविक खेती के प्रति जागरूक किया गया ।किसानों को मशीनरी में सब्सिडी दिलाने पर बल दिया गया ।किसानों द्वारा किसानों के लिए बनाई गई समिति का मुख़्य उद्देश्य किसानों को लाभ दिलाकर जीवन स्तर ऊँचा उठाना है ।इस अवसर पर जोनल अधिकारी ए के सिंह , परियोजना प्रबंधक एस एन शुक्ला , डी डी एम नाबार्ड आशिष पाण्डेय ने विचार व्यक्त किया ।अध्यक्षता संचालक मंडल के अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह व संचालन बांके लाल यादव ने किया । गोष्ठी में कृषक अयोध्या प्रसाद यादव , काशी प्रसाद , नरेंद्र बहादुर सिंह , हौसिला प्रसाद सिंह , शिवकुमार पटेल , बड़कऊ यादव सहित क्षेत्रिय किसान उपस्थित थे ।