भाविप ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दवा वितरण शिविर
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_1.html?m=0
जौनपुर। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष विक्रम गुप्त के नेतृत्व में विश्व तम्बाकू निषेद्य दिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दवा वितरण शिविर का आयोजन ग्रामसभा सिकन्दरपुर में हुआ। इस मौके पर जनपद के कुशल चिकित्सकों ने 278 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करके दवा वितरण किया गया। दन्त रोग विशेषज्ञ डा. गौरव प्रकाश मौर्य ने तम्बाकू से होने वाली बीमारियों पर विस्तृत जानकारी देते हुये बताया तम्बाकू, गुटखा, दोहरा खाने वालों में सबसे ज्यादा मुख कैंसर के रोगी पाये जाते हैं। इसके मुख्य लक्षण दांतों से लगातार खून आना, मुंह में बार-बार छाले पड़ना, मुंह का कम खुलना आदि है। ऐसे लक्षण मे तुरन्त चिकित्सक से सम्पर्क करें जिससे समय से दवा व बचाव द्वारा इलाज किया जा सके। इसमें डा. मुकेश शुक्ला बाल रोग विशेषज्ञ, डा. शिखा शुक्ला स्त्री रोग विशेषज्ञ, डा. पीके सिंह जनरल फिजीशियन होमियोपैथ व डा. केके सिंह नेत्र रोग विशेषज्ञ आदि ने भी मरीजों को अन्य जटिल बीमारियों से बचने का उपाय बताया। इस अवसर पर अवधेश गिरि, अमित निगम, महेन्द्र प्रताप चौधरी, संजय मौर्या, सतीश, ओम प्रकाश अग्रहरि, राजेन्द्र प्रसाद अग्रहरि, लालमन यादव, शिवचन्द यादव, जयसिंह यादव, ओम प्रकाश यादव, राजकुमार पटेल, विनोद पाल, आकाश विश्वकर्मा, हरिओम आनन्द आदि मौजूद रहे। शिविर के संयोजक ग्राम प्रधान स्वामी गुलाब चन्द महराज ने आभार जताया।