भदोही पुलिस से परेशान हैं तो बेखौफ करिए शिकायत , नेक सलाह पर भी अमल
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post.html?m=0
भदोही । पुलिस ने आम लोगों के
सुझाव और शिकायतों के लिए नायाब तरीका निकाला है । अगर आप पुलिस से परेशान
हैं या व्यवस्था में सुधार के लिए आप को सिकायत या सुझाव देना चाहते हैं
तो आपका स्वागत है । पुलिस अधीक्षक भदोही डा0 अरविन्द भूषण पाण्डेय ने
बताया है कि आम लोगों में कुछ व्यक्ति अपनी समस्या या सुझावों को कतिपय
कारणों से प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित होकर नहीं रख पाते हैं। ऐसी स्थिति में
जनता की समस्याओं और सुझावों को सामने लाने के लिए समस्त थानों, पुलिस
कार्यालय एवं पुलिस अधीक्षक आवास स्थित कैम्प कार्यालय पर ’’समस्या और
सुझाव पेटिका’’ की स्थापना सुनिष्चित की जा रहीं है । पेटिका में लॉक की
भी व्यवस्था की जायगी । जिसकी चाभी सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी और वाचक या
फिर आशुलिपिक के पास हीं रहेगी। थानों पर स्थापित की जाने वाली पेटिका के
प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित थाने के क्षेत्राधिकारी, पुलिस कार्यालय पर
वाचक एवं कैम्प कार्यालय पर आषुलिपिक द्वारा समय-समय पर लॉक खोल कर निकाला
जाय एवं पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत किया जाय। उन्होने बताया कि इस
प्रक्रिया में एक सप्ताह से ज्यादा का अन्तराल न होने पाये। एवं इस बात का
भी ध्यान रखा जाय कि कोई आवेदक या सुझावकर्ता अपना नाम गुप्त रखना चाहता है
तो उसकी गोपनीयता बनायी रखी जाय।पुलिस की इस सुविधा का लाभ निश्चित रुप से
आम लोगों को मिलेगा । अब आप पुलिस से समबन्धित कोई शिकायत या नेक सलाह
पेटिका में डाल सकते हैं । आपका नाम भी गोपनीय रखा जाएगा ।