9 अगस्त को विधान सभा का होगा घेराव : दिनेश सिंह
https://www.shirazehind.com/2016/06/9_27.html
जौनपुर। योग्यताधारी शिक्षणेत्तर कमॆचारियो की शिक्षक पद पर पदोन्नति, अवकाश, नगदीकरण एव अन्य पाच सूत्रीय मागो को लेकर जनपद के शिक्षणेत्तर कमॆचारियो की बैठक टी डी इण्टर कालेज मे हुयी बैठक को सम्वोधित करते हुए जिलाध्यक्ष दिनेश सिह ने कहा कि सरकार अपना वादा करके भूल रही जिसको याद दिलाने हेतु 60दिन तक लखनऊ मे धरना चला और सरकार ने वादा किया कि एक माह मे मागे पूरी कर दी जायेगी। लेकिन हम लोग चुप नही बैठेगे इसके लिए अगस्त कान्ति के दिन 9 अगस्त को विधान सभा का घेराव किया जायेगा। उसकी तैयारी हेतु 16 जुलाई को मण्डलीय समीक्षा बैठक टी डी इण्टर कालेज मे होगी ।धरने एव समीक्षा बैठक को सफल बनाने हेतु छ टीमो का गठन कर दिया गया है ।बैठक मे जिलामन्त्री साहबलाल यादव सुधेन्दु सिह केदारनाथ उमेश दूबे आदि ने विचार ब्यक्त किये।