मांगे पूरी नहीं हुई तो 9 अगस्त से किया जायेगा विधानसभा का घेराव
https://www.shirazehind.com/2016/06/9_15.html
जौनपुर। उत्तर प़देश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के प़देश कायॆसमिति की बैठक भाग लेने के बाद लौटे संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश सिह ने बताया कि लक्षमण मेला पाकॆ मे संघ का 70दिनो से जो धरना चल रहा था जिसमे सरकार के प़तिनिध ने भाग लेकर एक माह का समय मागा है।आश्वासन दिया है सात सूत्रीय मागो का समाधान उक्त समय सीमा के अन्दर कर दिया जायेगा।बैठक मे यह निणॆय लिया गया कि उक्त समय सीमा के अन्दर यदि संघ की मागो को नही पूरा किया गया तो अगस्त कान्तिदिवस 9 अगस्त 2016 को विधान सभा पर जोरदार प़दशॆन करके सरकार को मागे पूरी करने हेतु बाध्य किया जायेगा जब चुनाव हो रहा था तो सरकार ने वादा किया था कि मेरी सरकार बनी तो शिक्षणेत्तर संघ की मागो को अबिलम्ब पूरा किया जायेगा लेकिन पूरा न करके अपने वादे को भूल रही है।सरकार आम जनता से किया गया वादा पूरा न करके ठीक नही कर रही है। बिधान सभा पर प़दशॆन जोरदार बनाने के लिए पूरे प़देश मे मण्डल स्तर पर समीक्षा बैठको का आयोजन किया गया है जिसके क॔म मे वाराणसी मण्डल की समीक्षा बैठक तिलकधारी इण्टर कालेज जौनपुर मे 16 जुलाई को होगी जिसमे प़देश अध्यक्ष आशादीन तिवारी खुद मौजूद रहेगे।विधान सभा पर प़दशॆन एव समीक्षा बैठक पर बिचार करने हेतु 27 जून को टी डी इण्टर कालेज मे होगी जिसमे जनपद के सभी शिक्षणेत्तर कमॆचारियो की उपस्थति आवश्यक है।