संधिकर्ता ने 5 और मुकदमों का किया निस्तारण
https://www.shirazehind.com/2016/06/5.html
जौनपुर। सुलह-समझौता केन्द्र दीवानी न्यायालय के संधिकर्ता डा. दिलीप सिंह ने मुकदमा नम्बर 1491/2014 सीता देवी बनाम कलमेश सहित अन्य अन्तर्गत धारा दहेज निषेध अधिनियम थाना बरसठी व मुकदमा नम्बर 884/2016 रवीना सोनकर बनाम महेश सोनकर अन्तर्गत धारा दहेज निषेध अधिनियम महिला थाना का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर किया। दोनों मुकदमों में उभय पक्षों ने 3 अन्य मुकदमों में सुलह कर लिया। इस अवसर पर जिला जज नन्द लाल, सिविल जज राजीव पालीवाल, जितेन्द्र सिंह, राजेश सहित तमाम अधिवक्ता, पक्षकार आदि उपस्थित रहे।