30 तीसरीय ग्रीष्मकालीन चित्रकला शिविर आयोजित
https://www.shirazehind.com/2016/06/30.html
जौनपुर। कला द्वारा भाव अभिव्यक्ति एवं सौंदर्य मूर्ति का चित्रण होता है। आज आधुनिक युग में पग-पग पर कला की आवश्यकता है। उक्त बातें राज्य ललित कला अकादमी द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन चित्रकला शिविर के शुभारम्भ अवसर पर उपजिलाधिकारी रमाकांत वर्मा ने कही। 1 से 30 जून तक चलने वाला यह शिविर शाहगंज नगर के आदर्श शान्ति शिक्षा संस्थान में आयोजित है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल एवं आगंतुकों के प्रति आभार प्रबन्धक छेदी लाल वर्मा ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर लखनऊ से आये अनिल के. साधु, उमेश गुप्ता, सभासद हनुमान प्रसाद, छात्र कुसुमलता, जितेन्द्र, सुजीत, अजीत, आरके पाल, इन्द्राज, डा. देवी प्रसाद गौतम, सीएल वर्मा, राजाराम, नौशाद अंसारी सहित अन्य उपस्थित रहे।