खुली बैठक कर पात्रों का चयन कर सूची 30 जून तक कर दिया जाय : D.M
https://www.shirazehind.com/2016/06/30-dm.html?m=0
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में 10 से 11 हजार आवास बनाने का लक्ष्य है पहले यह योजना इन्दिरा आवास योजना के नाम से थी, अब इसे प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) कर दिया गया है।
जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने इस योजना के बारे में आज जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना के पात्र लाभार्थियों का चयन ग्राम पंचायत की खुली बैठक में किया जायेगा, हर हालत में 30 जून तक लाभार्थियों का चयन कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसमें लाभार्थियों के चयन के लिए सेक डाटा 2011 की सामाजिक, आर्थिक गणना के मानक बनाया गया है। इस योजना में आवास विहीन, भिखारी, मैला ढ़ोने वाले, एक कमरा कच्चा मकान वाले, भूमिहीन, मजदूरी करने वालों के साथ ही अल्पसंख्यकों को भी वरीयता दी जायेगी। उन्होंने बताया कि जिनके पास दो, तीन, चार या उससे अधिक पहिया के वाहन हो, टैक्टर, किसान क्रेडिट कार्ड, 50 हजार या उससे ऊपर का हो, सरकारी सेवा में हो, लैण्ड लाइन फोन हो, ढ़ाई एकड़ जमीन हो, 10 हजार रूपया प्रतिमाह आमदनी हो या पक्का मकान हो तो वे इस योजना के लिए पात्र नही होंगे।
उन्होंने कहा कि इन्दिरा आवास योजना में लाभार्थी को 70 हजार रूपया मिलता रहा, वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए अब लाभार्थी को 1.20 लाख रूपया मिलेगा।
उन्होंने बताया कि पात्र लाभार्थियों के चयन के सम्बन्ध में यदि कोई शिकायत हो तो पहले खण्ड विकास अधिकारी जांच कर निस्तारित करेंगे, यदि वहां से निस्तारण नही हुआ तो जिला मुख्यालय पर मेरे द्वारा बनाई गयी 3 सदस्यीय जांच टीम करेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों के चयन के लिए जिले की सभी ग्राम पंचायतों को निर्देशित किया गया है कि वे खुली बैठक में पात्रों का चयन कर सूची को 30 जून तक अन्तिम रूप दे दे।