233 में से 46 प्रार्थना पत्रों का हुआ निस्तारण
https://www.shirazehind.com/2016/06/233-46.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी तहसील शाहगंज में आयोजित तहसील दिवस में सम्मिलित हुए, जिसमें 233 व्यक्तियों ने प्रार्थना पत्र दिया मौके पर ही 46 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण हुआ। शेष प्रार्थना पत्रों के लिए जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को तीन दिवस के अन्दर निस्तारित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बीएचएनडी के लिए खुटहन के लिए 8 तथा शाहगंज के लिए 7 कुल 15 अधिकारियों को आज ही जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि पथरगड्डी (सीमांकन) कराने के पश्चात उसे उखाडकर फेकने वाले के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रविन्द्र कुमार पोरवार, पीडी तेज प्रताप मिश्र, सीवीओ डा. विरेन्द्र सिंह, उपनिदेशक कृषि अशोक उपाध्याय, जिला कृषि अधिकारी मनीष सिंह, एसडीएम रमाकान्त वर्मा, सीओ जटाशंकर राय, ईओ नगरपालिका शाहगंज संजय शुक्ला, ईओ0 नगरपंचायत खेतासराय धर्मराज सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।