बासी भोजन करने से एक किशोरी की हुई मौत 2 गंभीर
https://www.shirazehind.com/2016/06/2.html
मछलीशहर। स्थानीय नगर के कजियाना मोहल्ला बासी भोजन करने से एक ही परिवार की तीन किशोरियो को उल्टी होने लगी यह दृश्य देख परिजनों के होश उड़ गए और अगल बगल के लोगो के सहयोग से निजी चिकित्सक के पास ले गए जहा पर हालत में सुधार न होते देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहा पर उपचार के दौरान एक किशोरी की मौत हो गयी जबकि अभी भी दो किशोरिया जीवन मृत्यु से खेल रही है।
बताते है कि निवासी मोहम्मद शमीम की तीन बेटीया शालू सालेहा 14 एंव सलोनी ○6बासी भोजन करने से बीमार हो गयी जिसके बाद तीनो को निजी चिकित्सक के द्वारा जिला अस्पताल रेफर किया गया जहा पर उपचार के दौरान सालू की मौत हो गयी और दो पुत्रिया साहेला एंव सलोनी की हालत गम्भीर बनी हुई है। घर वालो के मुताबिक सम्भवतः तीनो ने बासी खाना खाया था।जिसके कारण बीमार हो गयी इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि कालरा से पीडित होने से एक किशोरी की मौत हुई है जबकि दो किशोरियो का अभी इलाज चल रहा है।
बताते है कि निवासी मोहम्मद शमीम की तीन बेटीया शालू सालेहा 14 एंव सलोनी ○6बासी भोजन करने से बीमार हो गयी जिसके बाद तीनो को निजी चिकित्सक के द्वारा जिला अस्पताल रेफर किया गया जहा पर उपचार के दौरान सालू की मौत हो गयी और दो पुत्रिया साहेला एंव सलोनी की हालत गम्भीर बनी हुई है। घर वालो के मुताबिक सम्भवतः तीनो ने बासी खाना खाया था।जिसके कारण बीमार हो गयी इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि कालरा से पीडित होने से एक किशोरी की मौत हुई है जबकि दो किशोरियो का अभी इलाज चल रहा है।