किसानों को मिले 18 घण्टे बिजली:भाकियू
https://www.shirazehind.com/2016/06/18.html
जौनपुर। भारतीय किसान यूनियन की जिला इकाई ने अपने 9 सूत्रीय मांगों के समर्थन में जिला मुख्यालय पर बुधवार को पंचायत किया और मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा। पंचायत को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजनाथ यादव ने कहा कि किसानों को खेती के लिए 18 घण्टे बिजली मिलनी चाहिए। किसानों को क्रेडिट कार्ड पर व्याज रहित ऋण दिया जाय। उन्होने कहा कि पशुपालकों की समस्या को देखते हुए न्याय पंचायत स्तर पर पशु चिकित्सालय खुलवाये जाय। गरीब परिवारों के एक सदस्य सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए। आर्थिक गणना के आधार पर गरीबों का चयन करके बीपीएल सूची में नाम दर्ज किया जाय। कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों एवं गरीबों के लिए चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी ग्राम सभा की खुली बैठक में करायी जाय। ग्राम सभाओं में लघु कुटीर उद्योग की स्थापना की जाय। उन्होने कहा कि जिले में अनेक अपात्रों को लाभ दिया जा रहा है। जांच कराकर पात्र व्यक्तियों को ही पेशन एवं आवास दिया जाना चाहिए। सभा में बाबू राम, माता प्रसाद, जगदीश, राम तीरथ, शोभ नाथ, राजबली, एजाज अहमद, हरी लाल, मोलई राम, सीताराम, घनश्याम आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। संचालन समरजीत प्रजापति ने किया।