जौनपुर में धारा 144 लागू : A D M
https://www.shirazehind.com/2016/06/144-d-m.html
जौनपुर। अपर जिला मजिस्ट्रेट रजनीश चन्द्र ने बताया कि 7 जून से रमजान माह प्रारम्भ हो गया है आगामी रमजान के अंतिम शुक्रवार इर्द-उल-फितर का त्योहार, बी0एड0 काउन्सिलिंग आदि के मद्दे नजर शांति व्यवस्था बनाये रखने व त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए 8 जून से 20 जुलाई 2016 तक पूरे जिले में धारा 144 लागू किया गया है। उक्त आदेश या आदेश के किसी अंश का उल्लघंन भा0द0वि0 संहिता की धारा 188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा।