रविवार को दोपहर 12 : 25 पर शहीद संतोष के घर पहुंचेगे मुख्य्मंत्री अखिलेश यादव
https://www.shirazehind.com/2016/06/12-25.html
जौनपुर। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव जी दिनांक 12 जून को 12 बजे मध्यान्ह हेलीपैड -नाऊसांडा ,ब्लाक टाडा ,जिला-अम्बेडकर नगर से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 12 : 25 बजे अपरान्ह हेलीपैड-ग्राम केवटली,थाना सुजानगंज जिला जौनपुर पहुंचेगे तथा शहीद संतोष कुमार यादव को श्रद्धाजंलि एवं परिवार को शोक संवेदना प्रकट करेगे। तदोपरान्त केवटली से हेलीकाप्टर द्वारा 1-00 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगे ।