1148 दिव्यांगों का हुआ एल.एम.को. कम्पनी द्वारा नाप-जोख

जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी के निर्देशानुसार जनपद में ब्लाकवार विकलांग प्रमाण-पत्र को विशेष अभियान चलाकर बनवाया गया था जिसमें चिकित्साधिकारी के टीम द्वारा शाहगंज तहसील मे 2484 विकलांगों का प्रमाण पत्र बनाया गया था जिसके लिए जिलाधिकारी ने तहसीलवार भारत सरकार की एल.एम.को. कम्पनी द्वारा विशेष तौर पर 40 प्रतिशत या उससे अधिक वालों को अभियान के रूप में विकलागों का नाप-जोख कराया जा रहा है जिसमें 8 जून को खुदौली इंटर कालेज परिसर में पी.डी. तेज प्रताप मिश्र के कुशल निर्देशन में शाहगंज तहसील के विकास खण्ड खुटहन, सुईथाकला तथा सोधी के 1148 लाभार्थियों का कैम्प लगाकर नाप-जोख कराया गया।
खेतासराय क्षेत्र के सर्वोदय इंटर कॉलेज खुदौली परिसर में दिव्यांगों को उपकरण देने के लिए चिन्हित करने के लिए तीन ब्लाक शाहगंज, सुईथा और खुटहन ब्लॉक के दिव्यंगो का शिविर लगाया गया ।शिविर के लिए सुबह 8 बजे से ही दिव्यांगों का खुदौली पहुंचना शुरु हो गया था ।जानकारी न होने के कारण हाथ वाले दिव्यांगों को वापस लौटना पड़ा। शिविर में सिर्फ उन्ही का पंजीकरण हो रहा था जो दोनों पैर कान व आँख से 40 प्रतिशत से अधिक विकलांग हैं ।पंजीकरण के के लिए तीन कॉउंटर बनाए गए थे हर कॉउंटर पर दिव्यागों की लम्बी लाइन लगी थी । शिविर में वयवस्था की देखभाल के लिए एस डी एम् शाहगंज रमाकांत वर्मा, सी ओ जटाशंकर राव बी डी ओ रवीन्द्रवीर यादव समेत तीन थानो की फ़ोर्स व सफाई कर्मी लगाए गए थे ।शिविर में आने वाले दिवायांगो की सेवा सुविधा के लिए सर्वोदय इंटर कॉलेज खुदौली के प्रधानाचार्य अनिल कुमारउपाध्याय, एन सी सी अधिकारी राजेश कुमार व एन सी सी के कैडेट लगे रहे । उपकरण देने के लिए दिव्यांगों का परीक्षण डॉ जी एस चौधरी डॉ सुरेन्द्र कुमार डॉ अजय कुमार रंजन डॉ वीरेंद्र बिंद डॉ राजकिरण सिंह व टेक्नीशियन जितेंद्र कुमार ने किया ।

Related

news 7829996635811102539

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item