11 जून को मडियाहूॅ में होगा विकलांगों का नाप जोख
https://www.shirazehind.com/2016/06/11.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि 11 जून को मडियाहूॅ में विवेकानन्द इंटर कालेज में 40 प्रतिशत या उससे अधिक विकलांगों को ही भारत सरकार एल.एम.को. कम्पनी द्वारा जिले में तहसील स्तर पर विकलांगता के अनुसार चिन्हित उपकरण के लिए पूर्वान्ह 8 बजे से कैम्प लगाया जायेगा। इसके लिए विकलांग को अपने साथ 40 प्रतिशत या उससे अधिक विकलांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र तथा परिचय पत्र जैसे राशन कार्ड, आधार कार्ड, निर्वाचन कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस आदि में से एक का फोटोकापी अनिवार्य है। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने तहसील के निर्धारित स्थान पर समय से विकलांगों को लाकर सहयोग करे।