10 जून को मछलीशहर में होगा विकलांगों का नाप जोख

जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि 10 जून को मछलीशहर में फौजदार इंटर कालेज में 40 प्रतिशत या उससे अधिक विकलांगों को ही भारत सरकार एल.एम.को. कम्पनी द्वारा जिले में तहसील स्तर पर विकलांगता के अनुसार चिन्हित उपकरण के लिए पूर्वान्ह 8 बजे से कैम्प लगाया जायेगा। इसके लिए विकलांग को अपने साथ 40 प्रतिशत या उससे अधिक विकलांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र तथा परिचय पत्र जैसे राशन कार्ड, आधार कार्ड, निर्वाचन कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस आदि में से एक का फोटोकापी अनिवार्य है। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने तहसील के निर्धारित स्थान पर समय से विकलांगों को लाकर सहयोग करे। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने आज बदलापुर में लगाये गये विकलांग कैम्प में हो रहे नाप जोख स्थल का जायजा लिया तथा एसडीएम ममता मालवीय, खण्ड विकास अधिकारी देवेन्द्र सिंह, रमाकान्त सिंह, जिला विकलांग अधिकारी राजेश सोनकर, नायब तहसीलदार अरविन्द्र मिश्रा को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर थानाध्यक्ष छविनाथ सिंह मय फोर्स के साथ उपस्थित रहे।

Related

news 298304921316755921

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item