10 एमबीए ट्रान्सफार्मर की टेस्टिग फेल
https://www.shirazehind.com/2016/06/10_8.html
जौनपुर। नगर के अहियापुर विद्युत उपकेन्द्र पर पांच एमबीए के स्थान पर 70 लाख की कीमत का 10 एमबीए ट्रान्सफार्मर लगाने का काम दो दिनों से चल रहा है। इससे जहां कई मोहल्लों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो रही है वहीं लोगों भी परेशानी हो रही है। दूसरे दिन बुधवार को 10 एमबीए ट्रान्सफार्मर की टेस्टिंग विभाग द्वारा की गयी लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली। एसडीओ अंकित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बाहर के विशेषज्ञों को बुलाकर शीघ्र टेस्टिंग करायी जायेगी और निरंतर बिजली आपूर्ति की जायेगी। ज्ञात हो कि बिजली समस्या को दुरूस्त करने के लिए शासन से ओवर लोडिंग एवं अन्य समस्या से स्थायी निदान के लिए 10 एमबीए का लगाने का प्रयास चल रहा है। सिद्दीकपुर से अहियापुर विद्युत उपकेन्द्र से नई लाइन बनायी जायेगी।