10 जुलाई तक वार्ड अध्यक्षों को नियुक्त करें
https://www.shirazehind.com/2016/06/10_26.html
जौनपुर। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की बैठक की जिला इकाई की बैठक महावीर कान्वेन्ट स्कूल में हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरविन्द बैंकर ने किया। बैठक में नगर अध्यक्ष अतुल जायसवाल ने कहा कि वैश्य एकता परिषद के 31 वार्ड में 18 वार्ड अध्यक्ष बनाना है जिसका निर्धारित समय 10 जुलाई को दिया गया है। 10 जुलाई तक वार्ड अध्यक्षों को नियुक्त करके जिलाध्यक्ष के पास रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि वैश्य एकता परिषद को एक मजबूत संगठन के रूप में खड़ा करने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। नगर प्रभारी अविनाश गुप्ता ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए वार्ड अध्यक्षों की टीम में 10 सदस्य बनाकर जिलाध्यक्ष के पास प्रस्तुत करें। नगर महामंत्री विकास अग्रहरि ने कहा कि 5 वार्डों के वार्ड अध्यक्ष की नियुक्ति मेरे द्वारा की जायेगी। बैठक में अश्वनी जायसवाल, रमाशंकर सेठ, इन्द्रजीत देववंशी, मोहित साहू, राधेश्याम जायसवाल, अनुज गुप्ता, संतोष अग्रहरि, ज्ञानचन्द गुप्ता, अवधेश गिरि, राजेश विश्वकर्मा, रवि साहू, शिवा गुप्ता, सियाराम गुप्ता, चन्द्रेश साहू आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नगर महामंत्री विकास अग्रहरि ने किया।