शहीद पुलिस अधिकारिओ के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपया दिया जाए : सिराज मेहदी
https://www.shirazehind.com/2016/06/1-1.html
जौनपुर ।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पूर्व एम् एल सी सिराज मेहदी ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने शहीद के परिजनों को मुवावजे की राशि 50 लाख रूपये ही देने घोषणा की है ,उन्होंने कहा कि मेरी मांग है कि दोनों शहीद पुलिस अधिकारिओ के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपया दिया जाए और उनके बच्चों को पूरी शिक्षा मुफ़्त दी जाए , इसके साथ ही शहीद संतोष यादव के नाम से सड़क का नाम करण किया जाये ।
श्री मेहदीं आज जौनपुर जिले के सुजानगंज थाने के केवटली गाव में मथुरा में शहीद हुए दरोगा संतोष यादव के परिजनों से मिलने पहुचे । उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और कहा हम सब लोग आप के साथ हैं । उन्होंने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि प्रदेश में कानून का राज खत्म हो गया है । पुरे पदेश में जंगलराज कायम हो गया है ।चारो तरफ भय व् अराजकता का माहौल है । उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था कायम रखने में पूरी तरह विफल हो गई है । प्रदेश में विगत 4 वर्षो में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक पुलिस जनो की हत्याए हुई हैं । उन्होंने मांग किया की इस प्रकरण की न्यायिक जाँच हाई कोर्ट के जज से करायी जाये