पति ने पत्नी के हत्या की सी0बी0सी0आई0डी0 जॉच व आर्थिक सहायता दिलाये जाने की मुख्यमंत्री से लगाई गुहार
https://www.shirazehind.com/2016/06/00000.html
जफराबाद। थानाक्षेत्र के हौज खास गांव के निवासी रतन सिंह परमार ने मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार को पत्र प्रेषित कर एक मृतका के बच्चों की पढ़ाई व भरण-पोषण के लिए जिला प्रशासन से आर्थिक सहायता दिलवाये जाने तथा मृतका की हत्या की सी0बी0सी0आई0डी0 की जॉच करवाये जाने की मांग की है। प्रेषित पत्र में रतन सिंह परमार ने बताया कि मेरे जेल जाने पर दबंग पट्टीदारों द्वारा मेरे पत्नी लक्ष्मी सिंह की रंजिशवश निर्मम हत्या कर घर लूट लिया गया और हत्या को दुर्घटना साबित करने के लिए मृतका के शव को घर से थोड़ी दूर पर स्थित रेल के पटरी पर डाल दिया गया। कई बार पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी, आई0जी, डी0आई0जी0 को घटना की निष्पक्ष जॉच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए मांग किया गया परन्तु कोई सुनवाई नहीं है। रतन सिंह परमार ने बताया कि मृतका लक्ष्मी के बच्चों की पढ़ाई व भरण-पोषण के लिए जिले स्तर पर आर्थिक सहायता के लिए प्रयास किया गया तो संबंघित अधिकारी द्वारा बताया गया कि मृतका के नाम जमीन न होने के कारण सहायता राशि नहीं दी जा सकती है। रतन सिंह परमार ने मृतका लक्ष्मी सिंह की हत्या का सी0बी0सी0आई0डी0 की जॉच कराने तथा उसके बच्चों की शिक्षा एवं भरण पोषण के लिए आर्थिक सहायता दिलवाये जाने की मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव से गुहार लगाई है।