जीवन एक कैनवास है आने वाले हर व्यक्ति को अपनी कृति बनाना है : V C

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान स्थित इनोवेशन सेंटर में क्वालिटी इश्यूज इन एकेडमिक एंड एडमिनिस्ट्रेशन विषयक दो दिवसीय कार्यशिविर का आयोजन किया गया ।उद्घाटन सत्र में कुलपति प्रो पीयूष रंजन अग्रवाल ने विश्वविद्यालय के शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन एक कैनवास है आने वाले हर व्यक्ति को अपनी कृति बनाना है, उसमें रंग भरना है.इंद्रधनुषी रंगों से आप अपने जीवन को भरें और सदैव बेहतर प्रस्तुति के लिए तैयार रहें .प्रत्येक शैक्षणिक गतिविधियों को सूचीबद्ध करने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि हमें कक्षा, प्रयोगशाला, पुस्तकालय  एवं अन्य गतिविधियों में शामिल होकर उसे उच्च शिखर देना है.प्रत्येक कार्य, विधा एवं कार्यकर्ता का एक निश्चित योगदान होता है जो किसी भी संस्थान के उच्चीकरण हेतु चरणबद्ध तरीके से उसे अभ्यास में लाए  जाने की जरूरत है.
उन्होंने विद्यार्थियों के पठन पाठन एवं कार्यकलापों के समुचित वर्गीकरण, सूचीकरण, प्रयोगशाला उपकरण, इ क्लास रूम आदि का उपयोग, शोध एवं  विकास, दैनिक सुविधाओं आदि  के उच्चीकरण पर अपनी बात रखी. 
विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो डी डी दुबे ने प्रयोगशाला उपकरणों की अनुकूलता, देखभाल, स्थापना, रख रखाव से सम्बंधित पहलुओं पर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रयोगशाला के उपकरणों की तकनीकी जानकारी शिक्षकों को होना चाहिए। 

द्वितीय सत्र में परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों के विभागाध्यक्ष प्रो ए के श्रीवास्तव, डॉ मानस पांडेय, डॉ अजय प्रताप सिंह, डॉ अविनाश पाथर्डिकर, डॉ अजय द्विवेदी,डॉ मुराद अली, डॉ संतोष कुमार आदि ने अपने विभागों की कार्य विधि, चुनौतियों एवं भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला।
कार्यशाला का संचालन डॉ एच सी पुरोहित ने किया। इस अवसर पर वित्त अधिकारी एम के सिंह, उपकुलसचिव संजीव सिंह, डॉ ए के श्रीवास्तव,डॉ मनोज मिश्र,डॉ राम नारायण,डॉ रसिकेश, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ नुपूर तिवारी, डॉ आशुतोष सिंह,डॉ सुशील कुमार,डॉ सुरजीत यादव, डॉ अमरेंद्र सिंह, डॉ संजीव गंगवार, डॉ अवध बिहारी सिंह, डॉ रूश्दा आज़मी, डॉ सुनील कुमार, डॉ के एस तोमर, डॉ परमेंद्र सिंह,  अमित वत्स समेत विश्वविद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे. 

Related

news 7626179094596793906

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item