केंद्र सरकार का कार्यकाल सुसाशन देने में कामयाब रहा है : K.P

जौनपुर। आज भाजपा सांसद डॉ के पी सिंह ने केंद्र सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर शाहगंज विधानसभा के सबरहद, मदरहा, परासिन, गैरवाह, बांधगाँव समेत लगभग आधा दर्जन भर से अधिक गाँवों में जनचौपाल के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं व उप्लब्धियों के विषय में लोगो को विस्तृत जानकारी प्रदान की।लोगो को संबोधित करते हुए डॉ के पी सिंह ने कहा कि दो वर्षों में केंद्र सरकार का कार्यकाल सुसाशन देने में कामयाब रहा है।केंद्र सरकार के कार्यकाल में एक भ्रष्टाचार का एक भी मामला सामने नहीं आया है।सांसद श्री सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने समाज के हर वर्ग चाहे युवा हो या किसान, गृहणी हो या छात्रा, मजदूर हो या बेरोजगार सभी के लिए सौगातें प्रदान की है।इसके साथ ही साथ भाजपा सांसद डॉ के पी सिंह ने केंद्र सरकार के द्वारा चलायी जा रही फसल बीमा योजना, जनधन योजना, अटल पेंशन योजना, मुद्रा बैंक योजना, मेक इन इंडिया, स्वच्छ भारत अभियान समेत अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।उन्होंने कहा की महिलाओं के उत्थान के लिए भी केंद्र की भाजपा सरकार ने उज्जवला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना समेत अनेक योजनाओं को शुरू किया है।उन्होंने सभी से केंद्र सरकार के द्वारा चलायी जा रही जनहितकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उक्त अवसर पर सुइथाकला के पूर्व प्रमुख रमेश मिश्र, दयाशंकर सिंह, बेचन पाण्डेय, पवन पाल, अजीत प्रजापति, अनिल मोदनवाल, सर्वेश चौरसिया, मंडल अध्यक्ष मनोज पाण्डेय, विनय सिंह समेत भारी संख्या में अन्य लोग उपस्थित रहे।उक्त आशय की जानकारी सांसद के मीडिया प्रभारी प्रशान्त सिंह"रिंकू" ने दी।

Related

news 4179382817379041869

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item