D.M ने आज गुजरताल का निरीक्षण किया
https://www.shirazehind.com/2016/05/dm_27.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने आज गुजरताल का निरीक्षण किया। खण्ड विकास अधिकारी रविन्द्र वीर यादव ने बताया कि मनरेगा के तहत 101 तालाबों में से 5 तालाबों का जीर्डोधार कराया गया है शेष तालाबों का कार्य कराया जा रहा है जिलाधिकारी के निर्देश पर आज गुजरताल के सीमांकन की नाप कराया गया जिसपर कल से मिट्टी का कार्य कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक मजदूरों को लगाकर दो किलों मीटर लम्बी, पाच मीटर की चौड़ाई कराकर बनाया जाय तथा सिल्ट की सफाई कराया जाय। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि नहर की सिल्ट सफाई कराकर तालाबों में नहरों से पानी भराया जाय। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी शाहगंज रमाकान्त वर्मा, थानाध्यक्ष खेतासराय प्रमोद यादव, खण्ड विकास अधिकारी सोधी रविन्द्र वीर यादव उपस्थित रहे।