बच्चों का हौसला अफजाई करना बहुत नेक का कार्य : C.D.O
https://www.shirazehind.com/2016/05/cdo.html
मछलीशहर। बच्चों का हौसला अफजाई करना बहुत नेक का कार्य होता है और बिना
शुल्क के अच्छी शिक्षा देना और भी पुनीत कार्य होता है उक्त बाते नगर
खानजादा मोहल्ले में आयोजित कौमी इत्तेहाद फाउंडेशन के तत्वाधान म कौमी
इत्तेहाद फाउंडेशन इंस्टिट्यूट ऑफ कम्प्यूटर एजुकेशन के उद्याघटन कार्यक्रम
को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिले के मुख्य विकास अधिकारी पीसी
श्रीवास्तव ने कही। उन्होंने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि पढ़ने एंव
सीखने की कोई उम्र नही होती इस लिए हर व्यक्ति को हर जानकारी होना आवश्यक
है।
इससे पहले कार्यक्रम में अपनी बिचार व्यक्त करते हुए शिवानी गौरव मेमोरियल ला कालेज के प्रिंसिपल डा कबिता राय ने कहा कि कौमी इत्तेयाद द्वारा समय समय पर जो कार्य कर रही है वह बहुत ही सराहनीय है और इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय वह कम ही है।इस दौरान डा राय ने कहा कि जब भी अच्छे कार्य के लिए मुझे आप लोग याद करेगे तो हम सदैव आप लोगो के साथ खड़ी रहूंगी।शिक्षा के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि निश्चित ही शिक्षा अनमोल रत्न है और लोगो को समय समय पर हर जानकारी अर्जित करनी चाहिए।क्योकि हर शिक्षा प्राप्त करने के बाद हमारे समाज व देश का उत्थान होगा।
इससे पहले कार्यक्रम को डा पीसी विश्वकर्मा डा प्रतिभा तिवारी सहित अन्य लोगो ने भी सम्बोधित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षा इबारत मछलीशहरी संचालन मो एयाज ने की।इस दौरान कृपा शंकर श्रीवास्तव स्थानीय विधायक जगदीश सोनकर के प्रतिनिधि दिलशान गुलनवाज सहित तमाम लोग मौजूद थे।
इससे पहले कार्यक्रम में अपनी बिचार व्यक्त करते हुए शिवानी गौरव मेमोरियल ला कालेज के प्रिंसिपल डा कबिता राय ने कहा कि कौमी इत्तेयाद द्वारा समय समय पर जो कार्य कर रही है वह बहुत ही सराहनीय है और इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय वह कम ही है।इस दौरान डा राय ने कहा कि जब भी अच्छे कार्य के लिए मुझे आप लोग याद करेगे तो हम सदैव आप लोगो के साथ खड़ी रहूंगी।शिक्षा के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि निश्चित ही शिक्षा अनमोल रत्न है और लोगो को समय समय पर हर जानकारी अर्जित करनी चाहिए।क्योकि हर शिक्षा प्राप्त करने के बाद हमारे समाज व देश का उत्थान होगा।
इससे पहले कार्यक्रम को डा पीसी विश्वकर्मा डा प्रतिभा तिवारी सहित अन्य लोगो ने भी सम्बोधित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षा इबारत मछलीशहरी संचालन मो एयाज ने की।इस दौरान कृपा शंकर श्रीवास्तव स्थानीय विधायक जगदीश सोनकर के प्रतिनिधि दिलशान गुलनवाज सहित तमाम लोग मौजूद थे।