भदोही : मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अफसरों छूत रहे पसीने
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_986.html
भदोही । प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जनपद में
भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु ने कलेक्टेªट के
सभागार कक्ष में जनपद के समस्त अधिकारियों के साथ बैठक किये। जिसमें समस्त
अधिकारी को पूर्व में दिये गये दायित्वों की विभागवार अलग-अलग समीक्षा कर
अन्तिम रूप दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त अधिकारीगण अपने-अपने
दायित्वों को सक्रिय रहकर निष्ठा/ईमानदारी के साथ क्रियान्वयन कराये इस
कार्य में शिथिलता किसी भी किमत पर बर्दाश्त नही किया जायेगा। उन्होने
लाभार्थीपरक योजनाओं से सम्बन्धित अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देश दिया
है, कि जिनके लाभार्थियों के चयन हो चुका है। जिन्हे मुख्यमंत्री द्वारा
लाभान्वित कराये जायेगे। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर
एक जनपद स्तरीय अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जो खण्ड विकास
अधिकारियों को सहयोग करेगें। यह भी कहे कि लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल
पर वाहन द्वारा जाने तथा गणतव्य स्थल तक पहुचाने तक सहयोग करायेगे। ऐसे
प्रमुख विभागों में समाजवादी पेंशन, लैपटाप वितरण, कौशल विकास के युवाओं को
नियुक्ति पत्र, कृषि से सम्बन्धित किसान लाभार्थी, श्रम विभाग द्वारा
साईकिल वितरण, पशुपालन द्वारा कामधेनु/मिनी कामधेनु, तथा लोहिया आवासों से
सम्बन्धित लाभार्थियों को मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत पत्र तथा चेक वितरण
आदि से लाभान्वित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने जल निगम अभियन्ता को निर्देश
दिया ह,ै कि कार्यक्रम स्थल पर लोगो को पीने के पानी टंªकर की पर्याप्त
व्यवस्था रहेगी। इसी प्रकार वैकल्पित व्यवस्था के साथ शौचालय निर्माण के
लिए डी0पी0आर0ओ0 को निर्देश दिया है कि प्रत्येक दशा में निर्माण करा दे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अरबिन्दु भूषण पाण्डे ने कहा कि जगह-जगह भीड़ को नियऩ्त्रण करने के लिए 29 वैरियर लगाये गये है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल से लेकर पुरी व्यवस्था में कानून व्यवस्था नियन्त्रण करने के लिए 2000 पुलिस कर्मी लगाये गये है। पर्याप्त फोर्स की व्यवस्था रहेगी। उन्होने कहा कि पर्याप्त मजिस्टेªटो की तैनाती रहेगी।
> > > इस अवसर पर सी0डी0ओ0 आर0पी0मिश्रा, सी0एम0ओ0 डा0 डीके0 सोनकर, पी0डी0 संन्त कुमार, बी0एस0ए0 सत्य प्रकाश त्रिपाठी, समस्त एस0डी0एम0, व अन्य विभागो के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अरबिन्दु भूषण पाण्डे ने कहा कि जगह-जगह भीड़ को नियऩ्त्रण करने के लिए 29 वैरियर लगाये गये है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल से लेकर पुरी व्यवस्था में कानून व्यवस्था नियन्त्रण करने के लिए 2000 पुलिस कर्मी लगाये गये है। पर्याप्त फोर्स की व्यवस्था रहेगी। उन्होने कहा कि पर्याप्त मजिस्टेªटो की तैनाती रहेगी।
> > > इस अवसर पर सी0डी0ओ0 आर0पी0मिश्रा, सी0एम0ओ0 डा0 डीके0 सोनकर, पी0डी0 संन्त कुमार, बी0एस0ए0 सत्य प्रकाश त्रिपाठी, समस्त एस0डी0एम0, व अन्य विभागो के अधिकारीगण उपस्थित रहे।