दबंगोंं ने घर पर चढ़कर लोहे की राड से महिलाओं को पीटा

तीन घायल, मकान के बारजे को भी किया क्षतिग्रस्त
जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के जनेवरा गांव में  जल निकासी को लेकर बन रही नाली का विरोध करने पर दबंगों ने घर पर धावा बोलकर महिलाओं पर कहर बरपा दिया। उसने सभी को लोहे की राड एवं लाठी डंडे से पीटा।  इतना ही नहीं घायल जब मेडिकल के लिए जिला अस्पताल गये, उस समय भी दबंगों ने घर पर धावा बोलकर लोहे की पाइप क्षतिग्रस्त कर मकान के बारजे को तोड़ डाला। पुलिस छानबीन कर रही है। उक्त गांव निवासी बैजंती विश्वकर्मा पत्नी स्व. श्रीरामपति के मकान के सामने से गांव के सवर्ण बिरादरी के कुछ लोग जबरदस्ती जल निकासी के लिए आज सुबह नाली की खुदाई करने लगे। जब महिला ने मौके पर पहुंचकर मना किया तो सभी कहर बनकर टूट पड़े। पहले से लाठी डंडा एवं लोहे के राड से लैस होकर आये दबंगों ने सभी की जमकर पिटाई कर दिया। उनके हमले से बैजंती 40 साल, छाया विश्वकर्मा 25 साल एवं पूनम विश्वकर्मा 20 साल घायल हो गयी। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सक के अनुसार बैजंती को गंभीर चोटे आयी हैं। पीडि़त पक्ष का आरोप है कि जब वह जिला अस्पताल में मेडिकल करा रही थी उस समय दबंग घर पर पहुंचकर तोडफ़ोड़ कियेे। जिससे हजारों की क्षति हुयी है। मामले की सूचना पाकर पुलिस मौका मुआइना कर आवश्यक कार्यवाही कर रही है।

Related

news 8842566185609524659

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item