मौसम के मिजाज में हो रहे परिवर्तन से किसानों की बंधी टकटकी
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_975.html
जौनपुर । मौसम में हुये परिवर्तन से जहां उमस व गर्मी से लोगों
को राहत मिलने की उम्मीद जगी है, वहीं किसानों में भी उम्मीद की किरण जाग
गयी है।
देश के कुछ
राज्यों में पानी को लेकर उत्पन्न हालात और सूखे की आशंका से चिंतित
किसानों को मौसम के रूख को देखकर काफी आस बंधी है कि मौसम का मिजाज ठीक-ठाक
रहा तो किसानों को निराश नहीं होना पड़ेगा। दूसरी ओर आमजनों में भी मौसम के
मिजाज में हाल के दिनों में हुये परिवर्तन से गर्मी से राहत मिलने की आस
जगी है।
लोगों का
कहना है कि मौसम बदलने के साथ बरसात होता है तो गर्मी से काफी राहत मिलेगी।
वहीं चिकित्सकों का मानना है कि मौजूदा समय में मौसम में लगातार हो रहे
परिवर्तन से लोगों को सजग रहना होगा, अन्यथा थोड़ी से लापरवाही जीवन पर भारी
पड़ सकती है।