प्रबन्धक को मातृशोक, उमड़ा जनसैलाब

जौनपुर। समाजसेवी स्व. तेज बहादुर सिंह डण्डा की पत्नी प्रियम्बदा सिंह का हृदय गति रूक जाने से निधन हो गया। शुक्रवार को सुबह कलेक्ट्रेट स्थित आवास से शवयात्रा निकाली गयी जो राम घाट पहुंची। यहां शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया जहां दाह संस्कार उनके छोटे पुत्र संजय सिंह प्रबन्धक गजराज सिंह इण्टर कालेज जमुनियां ने किया। इस मौके पर सांसद डा. केपी सिंह, पूर्व सांसद कमला प्रसाद सिंह, पूर्व सदर विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा नेता ईश्वरदेव सिंह सहित तमाम राजनीतिज्ञ, पत्रकार, अधिवक्ता, समाजसेवी ने नम आंखों से अंतिम विदाई दिया।
उधर  भाजपा सांसद डॉ कृष्ण प्रताप सिंह कचहरी के पास स्थित सुशील सिंह के आवास पर पहुचे। जहां पहुचकर उन्होंने सुशील सिंह की माता श्रीमती प्रियंबदा सिंह(उम्र-80वर्ष) पत्नी स्व. तेजबहादुर सिंह (डंडा)के निधन पर परिवारजनों से मुलाक़ात कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।उन्होंने कहा कि दुःख की इस घडी में मेरी संवेदनाएं परिवारजनों के साथ है। उक्त अवसर पर संसद प्रतिनिधि अनिल सिंह "परिवर्तन", डॉ. हिमांशु सिंह, भाजपा नेता विनय कुमार सिंह, शिवांस सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।उक्त आशय की जानकारी सांसद के मीडिया प्रभारी प्रशान्त सिंह "रिंकू" ने दी।

Related

news 3728384406042995985

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item