प्रबन्धक के खिलाफ जाल साजी का मुकदमा दर्ज करने का आदेश
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_962.html
सतहरिया। मुॅगराबादशाहपुर मे स्थित हिन्दु इण्टर कालेज के प्रबन्धक दयाशंकर पाण्डेय के खिलाफ धोखा धडी व जालसाजी का मुकदमा दर्ज करने का न्यायालय द्वारा आदेश जारी किया गया। हिन्दू हाई स्कूल सोसाइटी के आजीवन सदस्य हनुमानदीन गुप्त ने ए सी जे एम प्रथम जौनपुर के यहाॅ इस बाबत वाद दाखिल किया था। जिसमे दशांेया गया था कि मेरा व अन्य हिन्दू हाई स्कूल सोसाइटी के अजीवन सदस्यों मंे छोटे लाल जायवसवाल अयोघ्या प्रसाद गुप्त व कृष्ण चन्द गुप्त आदि व तमाम मृतकों का फर्जी हस्ताक्षर उन्होने प्रबन्धतंत्र के चुनाव मे बनाकर प्रबन्धक बन गये थे। जिसके बाबत ए सी जे एम प्रथम के यहाॅ से सम्बान्धित थाना मुॅगरा को प्रथम सुचना रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना करने आख्या प्रस्तुत करने का आदेश निर्गत हुआ है।