अस्पताल में बह रहा सीवर का पानी
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_954.html
जलालपुर। जलालपुर कस्बे में स्थित
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इन दिनों सीवर का पानी बह रहा है जिससे
मरीजों सहित आम आदमी का जीना दूभर हो गया है बताते हैं कि कुछ लोग पी0
डब्लू0 डी0की सरकारी जमीन में मकान बनाकर अपनी दबंगई के बदौलत कब्जा कर रखे
हैं तथा कस्बे के गंदे पानी की नाली को बंद कर दिए हैं और सारा गंदा पानी
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में काट दिए हैं जिससे पूरा अस्पताल परिसर गंदे
पानी के आगोश में है अस्पताल से लेकर जच्चा बच्चा केंद्र पूरी तरह गंदे
पानी से डूबा हुआ है जिसके कारण मरीजों तथा गर्भवती महिलाओं को भारी
कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है पेयजल सफाई कूड़ा उठान सीवर जैसी
मूलभूत सुविधाओं के लिए जनता त्रस्त है इनके विरुद्ध सरकारी अस्पताल के
डॉक्टर व्दारा इसकी सूचना स्थानीय थाने पर दे दी गयी है परन्तु अभी तक कोई
कार्यवाही नही हुई परिसर में फैले गंदे पानी से कई परकार के संर्कामक
बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है शासन-प्रशासन मुकदर्शक बना हुआ
है जिसे लेकर क्षेत्रीय जनता में आक्रोश व्याप्त है