मुख्यमंत्री ने भदोही की जनता को छला : रंगनाथ

भदोही। जिले में बसपा के पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भदोही की जनता के साथ धोखा किया है। आज शाम भदोही नगर के स्टेशन रोड स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में बसपा के पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्रा ने यह बातें कही। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा भदोही में जिन विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया है उसका निर्माण बसपा सरकार में कराया गया था। कहा कि मुख्यमंत्री के भदोही आगमन को लेकर यहां की जनता को बड़ी उम्मेंदी थी। लेकिन उनके आगमन की तैयारियों में जनता के करोड़ो रूपये को बर्बाद किया गया। बदले में भदोही की जनता को सिर्फ धोखा मिला। भदोही से बाबतपुर जिस फोरलेन निर्माण की बात कही जा रही है उसका लोकार्पण नसीमुद्दीन सिद्दीकी कर चुके है। मुख्यमंत्री द्वारा यह भदोही की जनता के साथ धोखा है। उन्होने कहा कि भदोही के रयां स्थित जिस आश्रम पध्दति विद्यालय के लोकार्पण की बात कही जा रही है वह बसपा सरकार में मेरे द्वारा बनवाया गया था। ऐसे में मुख्यमंत्री को बसपा सरकार में कराए गये विकास कार्यो का उद्घाटन नही करना चाहिए था। आज सपा सरकार में बिजली व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। जबकि बसपा सरकार में भदोही को 24 घंटे बिजली उपलब्ध रहती थी। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा कोई भी जनउपयोगी कार्यो का शिलान्यास व लोकार्पण नही किया गया। यह जनता के साथ सीधे-सीधे धोखा है। उन्होने कहा कि मेरे द्वारा दर्जनो विद्यालय का निर्माण कराया गया था। उसी विद्यालय का पुनः मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पण कर यहां की जनता को धोखा दिया गया है। उन्होने कहा कि भदोही में एक्सपोमार्ट निर्माण कुछ लोगो को व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने के लिए बनवाया जा रहा है। इसका लाभ कालीन उद्योग को नहीं होने वाला है। इससे बेहतर होता कालीन व्यवसायियों के रॉ मैटेरियल पर वैट वापसी को लेकर कुछ काम किया गया होता। कालीन बुनकर आवास के लिए कुछ करते तो बेहतर होता। चार साल मे प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। उन्होने लैपटॉप वितरण जैसी योजना को भी फ्लॉप बताया। आज भी ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें बदहाल है। शिक्षा के क्षेत्र में सपा सरकार द्वारा कोई कार्य नही कराया गया। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से भरत राज सिंह, आशीष दूबे, सईद अंसारी, चन्द्रकांत शुक्ला, शाह आलम, अवधेश मिश्रा, राकेश सिंह, रतन लाल यादव, लालबहादुर काफी संख्या में बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Related

news 2762363225774012439

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item