न हरा फहरेगा न भगवा फहरेगा यहां फहरेगा तो केवल तिरंगा
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_940.html
मछलीशहर।.स्थानीय
नगर के सिटी मांटेसरी मून स्कूल में वार्षिक उत्सव के दौरान बच्चों ने ऐसा
जलवा बिखेरा की दर्शक दीर्घा में बैठे लोग झूमकर तालिया बजाने को मजबूर हो
गए।इस दौरान कार्यक्रम की समाप्ति के बाद मेधावी बच्चों को सम्मानित भी
किया गया।गौरतलब हो कि नगर में स्थित उक्त विद्यालय में वार्षिक उत्सव के
दौरान ऐसा कार्यक्रम पस्तुत किया कि बड़े लोग कार्यक्रम के बीच बीच में खड़े
होकर तालिया बजाने में मजबूर हो गए।कार्यक्रम के दौरान बच्चों में पानी
बचाने के लिए दर्शक दीर्घा में बैठे लोगो से अपील करते हुए कहा की यदि अभी
से हम लोग न चेते तो भविष्य में पानी मिलना दुर्लभ हो जाएगा।
इस दौरान बच्चों ने हिन्दू मुस्लिम के बीच बढ़ रही नफरत पर कुठारा घात करते हुए कहा की आज हम लोग पढ़ लिखकर मंदिर मस्जिद एंव हरा व् भगवा झंडा फहराने के लिए एक दूसरे के खून के प्यासे हो जा रहे है जिससे बचने के लिए सभी जगह हम लोग हरा व् भगवा झंडे फराने के बजाय तिरगे को फहराने की अपील किया।कार्यक्रम के दौरान कौव्वाली सास बहू के बीच का नाटक पेश करते हुए कहा की घर में जिस दिन बहू के बजाय बेटी आने लगी उसी दिन घर स्वर्ग बन जाएगा के साथ दहेज़ लोभियों के प्रति भी अपना भड़ास निकाले सहित आदि कार्यक्रम पस्तुत किया।इस दौरान विद्यालय के संस्थापक फिरोज खा ने वार्षिक उत्सव में भाग लेने वाले सभी बच्चों को आशीर्वाद दिए एंव प्रधानाचार्य राजेश बिन्द ने लोगो के प्रति आभार व्यक्ति किया।विद्यालय के ही कक्षा आठ की छात्रा रीया मौर्या ने कार्यक्रम का बखूबी संचालन किया।इस दौरान सभासद कृपा शंकर श्रीवास्तव इस्तियाक खा अमान खा नसीम खा शकील खा हाजी सिद्दीक खा सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस दौरान बच्चों ने हिन्दू मुस्लिम के बीच बढ़ रही नफरत पर कुठारा घात करते हुए कहा की आज हम लोग पढ़ लिखकर मंदिर मस्जिद एंव हरा व् भगवा झंडा फहराने के लिए एक दूसरे के खून के प्यासे हो जा रहे है जिससे बचने के लिए सभी जगह हम लोग हरा व् भगवा झंडे फराने के बजाय तिरगे को फहराने की अपील किया।कार्यक्रम के दौरान कौव्वाली सास बहू के बीच का नाटक पेश करते हुए कहा की घर में जिस दिन बहू के बजाय बेटी आने लगी उसी दिन घर स्वर्ग बन जाएगा के साथ दहेज़ लोभियों के प्रति भी अपना भड़ास निकाले सहित आदि कार्यक्रम पस्तुत किया।इस दौरान विद्यालय के संस्थापक फिरोज खा ने वार्षिक उत्सव में भाग लेने वाले सभी बच्चों को आशीर्वाद दिए एंव प्रधानाचार्य राजेश बिन्द ने लोगो के प्रति आभार व्यक्ति किया।विद्यालय के ही कक्षा आठ की छात्रा रीया मौर्या ने कार्यक्रम का बखूबी संचालन किया।इस दौरान सभासद कृपा शंकर श्रीवास्तव इस्तियाक खा अमान खा नसीम खा शकील खा हाजी सिद्दीक खा सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।