मुख्यमंत्रीजी क्या बुआ के फैसले को वापस लेंगे : लोकदल

भदोही ।  लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता जयराम पाण्डेय ने कहा कि वर्ष 1994 में तत्कालीन सपा सरकार ने वाराणसी से भदोही को अलग करते हुए नया जिला बना दिया लेकिन वर्तमान सूबे के मुख्यमंत्रीजी क्या इस फैसले को वापस लेंगे । उन्होंने प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती पर कटाक्ष करते हुए ।क्या सीएम  बुआजी ने वर्ष 1997 में भदोही को वाराणसी मंडल से अलग कर के मिरज़ापुर मंडल बना कर भदोही को उसमे शामिल कर के जनपद वाशियों को काशीवाशी होने के अलंकरण का चीर हरण कर लिया। साथ ही भदोही को प्रदेश के सबसे पिछड़े जनपद में शामिल कर  जनता को विकस की दौड़ में 100 साल पीछे धकेल दिया।क्या उस फैसले को वापस लेगें ।
लोकदल निम्न लिखित मांग जनहित में करता है।मुख्यमंत्रीजी यदि आप में है हिम्मत तो अपनी बुआ का फैसला  पलटे।  भदोही को करे वाराणसी मंडल में समायोजित केएनपीजी को बनावे विश्वविद्यायल । जनपद के सभी 79 न्याय पंचायतो के पढ़े लिखे युवा बेरोजगारो को एक एक करोड़ ब्याज रहित लोन दिला कर लघु व कुटीर उद्दोग की करावे स्थापना।
जनपद में मेडिकल इंजीनियरिंग कालेज खोले।वर्ष 1994 से 2016 तक केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा विकास के मद में दिए गए धन का cbi से जाँच करा कर भ्रष्ट्राचारियों को जेल भेजे। लोकदल के मुद्दों को आगामी 25 मई को भदोहि में नहीं मानते है तो यहाँ की जनता आगामी विधान सभा चुनाव में मुहतोड़ जबाब देगी ।

Related

politics 5096221179388785577

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item