यूनियन बैंक का सर्वर दो दिन से फेल. *बार बार आ रही समस्या से खाताधारक हलकान
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_927.html
गौराबादशाहपुर(जौनपुर), स्थानीय कस्बे में स्थित यूनियन बैंक का सर्वर बुधवार से फेल चल रहा है जिसकी वजह से खाताधारक हलकान है।
स्थानीय कस्बे में स्थित यूनियन बैंक का सर्वर बुधवार से फेल होने की वजह से उक्त बैंक के खाताधारक नकदी न मिल पाने की वजह से परेशान है। बुधवार को सर्व डाउन रहने की वजह से बैंक कर्मियो ने खाताधारकों को किसी तरह से समझा बुझा कर गुरुवार को आने को बोला परंतु गुरुवार को भी सर्वर न चलने की वजह से खाताधारक परेशान हो उठे।
उक्त सन्दर्भ में शाखा प्रबंधक ने बताया कि बीएसएनएल के ब्रॉड बैंड इंटरनेट में आई तकनिकी खराबी की वजह से ये दिक्कत आ रही है। उच्चाधिका
स्थानीय कस्बे में स्थित यूनियन बैंक का सर्वर बुधवार से फेल होने की वजह से उक्त बैंक के खाताधारक नकदी न मिल पाने की वजह से परेशान है। बुधवार को सर्व डाउन रहने की वजह से बैंक कर्मियो ने खाताधारकों को किसी तरह से समझा बुझा कर गुरुवार को आने को बोला परंतु गुरुवार को भी सर्वर न चलने की वजह से खाताधारक परेशान हो उठे।
उक्त सन्दर्भ में शाखा प्रबंधक ने बताया कि बीएसएनएल के ब्रॉड बैंड इंटरनेट में आई तकनिकी खराबी की वजह से ये दिक्कत आ रही है। उच्चाधिका