दो बाइकों की भिड़ंत में कई घायल, रेसिंग कर रहे थे
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_922.html
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर बाजार के पास दो मोटरसाइकिलों की आपस में भिड़ंत हो गयी। इस हादसे में कई लोग घायल हो गये। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों मोटरसाइकिल सवार आपस में रेसिंग कर रहे थे। इस दौरान दोनों की आपस में टकराव हो गयी। सभी घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां समाचार लिखे जाने तक दो की हालत गम्भीर बतायी गयी। वही दूसरी ओर दुर्घटना की जानकारी होने पर गौराबादशाहपुर व जफराबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी लेकिन काफी देर तक दोनों में सीमा विवाद रहा।