एनएसयूआई ने कुलपति व केन्द्रीय मंत्री का फूंका पुतला
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_909.html
जौनपुर। केन्द्र सरकार द्वारा शिक्षा का भगवाकरण करने की कोशिश किये जाने के विरोध एवं बीएचयू में 24 घण्टे लाइब्रेरी खोलने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों के समर्थन में एनएसयूआई कार्यकर्ता भी आ गये। कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर बीएचयू के कुलपति एवं केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुये पुतला दहन किया। यह प्रदर्शन जिलाध्यक्ष अनुराग राय के नेतृत्व में शकरमण्डी चौराहे पर किया गया। इसके पहले छात्र नेता आदित्य सिंह भारद्वाज की अध्यक्षता में सभा हुई जहां केन्द्र सरकार द्वारा शिक्षा के भगवाकरण की निंदा की गयी। बैठक में अंकित राय, शाह मोहम्मद, नितिन जायसवाल, चन्दन पाठक, ताहिर शेख, अतुल विश्वकर्मा, अश्वनी यादव, सद्दाम, आमिश, शशांक सोनकर आदि लोग मौजूद रहे।