भोलेनाथ गिरि जिलाध्यक्ष एवं दीपक बनाये गये युवा अध्यक्ष
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_899.html
जौनपुर। अखिल भारतीय दसनाम गोस्वामी समाज की बैठक नगर के गिरिधारी शिक्षण संस्थान वाजिदपुर दक्षिणी में स्थित जिला कार्यालय पर हुई। इस मौके पर प्रदेश महासचिव रामधारी गिरि गोस्वामी ने जनपद में संगठन के सुचारू रूप से संचालन करने हेतु भोलेनाथ गिरि को अध्यक्ष बनाया। इसके साथ ही युवाओं को जोड़ने के लिये दीपक गोस्वामी को युवा जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण करके दोनों पदाधिकारियों का स्वागत करते हुये उनसे संगठन को और आगे ले चलने की अपेक्षा किया। इस अवसर पर एडवोकेट सुनील गिरि, एडवोकेट प्रमोद गिरि, एडवोकेट शिव प्रकाश गिरि, एडवोकेट अवधेश गिरि, एडवोकेट काशीनाथ गिरि, एडवोकेट राजपति गिरि, बृजेश गिरि, एडवोकेट बृजभूषण गिरि, एडवोकेट समरेन्द्र गिरि, एडवोकेट तेज बहादुर गिरि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित है।