अपने हक के लिए कलेक्ट्रेट पहुंची छात्राएं

जौनपुर। अब महिलाओं ने अपने हक की लड़ाई लड़ना सिख लिया है। इसका उदाहरण देखने को मिला आज कलेक्ट्रेट परिसर में। यहां पर आज दर्जन भर से अधिक छात्राएं वेगैर किसी संगठन के अपने बलबूते करीब पचास किलोमीटर की दूरी तय करके अपना अधिकारी मांगने आयी थी। ये छात्राएं थी राष्ट्रीय पीजी कालेज सुजानगंज की। इनकी मांग है कि मेरा छात्रवृत्ति और फीस प्रतिपूर्ति दिया जाय। छात्राओ के इस हौसले को कचेहरी में मौजूद सभी लोग प्रसंसा करते रहे।
मंगलवार को करीब दर्जन भर से अधिक छात्राएं डीएम कोर्ट के पास पहुंची लेकिन डीएम कार्यालय में मौजूद नही थे। इसके बाद भी छात्राओ ने अपना हौसला नही खोया सभी कार्यालय के बाहर जिलाधिकारी के आने का इंतजार करने लगी। जब मीडिया कर्मियों ने छात्राओ की समस्या की जानकरी लिया तो छात्राओं ने बताया कि हम लोग राष्ट्रीय पीजी कालेज सुजानगंज की बीएड की छात्रा हूं। हम लोगो ने सत्र 2015-2016 के छात्रवृत्ति व फीस  प्रतिपूर्ति के लिए आन लाईन आवेदन किया था लेकिन अभी तक किसी के खाते में पैसा नही आया। आज हम लोग डीएम से मिलकर अपना अधिकारी मांगने आयी हूं। इन छात्राओ में शामिल कीर्ति जायसवाल मधू देवी पूनम देवी ने शिराज ए हिन्द डॉट काम से बातचीत करते हुए बताया कि आज तक हम लोगो ने कभी कलेक्ट्रेटी कचेहरी नही देखी थी लेकिन अपना अधिकार प्राप्त करने के लिए मुझे पचास किलोमीटर से अधिक दूरी तय  करके आयी हूं। सभी छात्राओ ने साफ कहा कि आज हम लोग वेगैर डीएम साहब से मिले घर वापस नही लौटूगी। क्यो कि अगर हमारी छात्रवृत्ति व फीस प्रतिपूर्ति नही मिली तो अगले सत्र की पढ़ाई कैसी पूरी होगी अगर पैसा नही मिला तो हमारा भविष्य ही चौपट हो जायेगी इस लिए हम लोग डीएम साहब से अपना हक मांगने आयी हूं।  थोड़ी देर बाद सिटी मजिस्ट्रेट कलेक्ट्रेट मिटिगं हाल पहुंचकर छात्राओ का ज्ञापन ले लिया। इतने पर  भी छात्राओ को भरोषा नही हुआ। थोड़ी देर बाद कलेक्ट्रेट पहुंचे डीएम भानुचंद्र गोस्वामी से मिलकर छात्राओ ने अपनी मांग को पूरा करने का अनुरोध करके ही छात्राएं वापस गयी।



Related

news 4994909070541623931

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item