जौनपुर के प्रतिभावान बच्चों को मुम्बई में मिलेगा मंचः सलामत खान
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_878.html
बुगी-वुगी के विजेता ने डी. एक्टिवेट डांस क्लास के बच्चों को सिखाया स्टेप
जौनपुर। नगर के ओलन्दगंज में स्थित डी. एक्टिवेट डांस क्लास में चल रहे 21 दिवसीय समर कैम्प के 12वें दिन शुक्रवार को बालीवुड स्टीथ रॉक स्टार फिल्म्स इन्वेंट एण्ड एकेडमी के डायरेक्टर और बुगी-वुगी 2008 सीजन के विजेता सलामत खान ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान उन्होंने डांस सीख रहे बच्चों को विशेष स्टेप सिखाया और कहा कि जौनपुर जैसे शहर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। छोटे-छोटे बच्चे बेहतर नृत्य सीख रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिभावान बच्चों का हौंसला बढ़ाने के लिये उनकी कम्पनी सदैव तैयार है और उन्हें आगे बढ़ाने के लिये मायानगरी मुम्बई में मंच देगी जिस पर वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके। प्रोडक्शन कंट्रोलर दीपक राय, आर.एफ.ई.ए. के एमडी एस. समीर हुसैन, बालीवुड कॉमेडी एक्टर नजर अब्बास आजमी ने भी डांस सीख रहे बच्चों का हौंसला बढ़ाया। अंत में डायरेक्टर डी. एस. प्रिंस और राकेश निषाद ने सभी के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर कोरियोग्राफर रोहित रेमो, मास्टर सरफराज खान, चांद अहमद शेख, वर्षा राव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
जौनपुर। नगर के ओलन्दगंज में स्थित डी. एक्टिवेट डांस क्लास में चल रहे 21 दिवसीय समर कैम्प के 12वें दिन शुक्रवार को बालीवुड स्टीथ रॉक स्टार फिल्म्स इन्वेंट एण्ड एकेडमी के डायरेक्टर और बुगी-वुगी 2008 सीजन के विजेता सलामत खान ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान उन्होंने डांस सीख रहे बच्चों को विशेष स्टेप सिखाया और कहा कि जौनपुर जैसे शहर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। छोटे-छोटे बच्चे बेहतर नृत्य सीख रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिभावान बच्चों का हौंसला बढ़ाने के लिये उनकी कम्पनी सदैव तैयार है और उन्हें आगे बढ़ाने के लिये मायानगरी मुम्बई में मंच देगी जिस पर वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके। प्रोडक्शन कंट्रोलर दीपक राय, आर.एफ.ई.ए. के एमडी एस. समीर हुसैन, बालीवुड कॉमेडी एक्टर नजर अब्बास आजमी ने भी डांस सीख रहे बच्चों का हौंसला बढ़ाया। अंत में डायरेक्टर डी. एस. प्रिंस और राकेश निषाद ने सभी के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर कोरियोग्राफर रोहित रेमो, मास्टर सरफराज खान, चांद अहमद शेख, वर्षा राव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।