जनपद के युवा कृषि वैज्ञानिक डॉ यादवेन्द्र शुक्ल यंग साइंटिस्ट सम्मान से हुए सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_850.html
जौनपुर। जनपद के सरपतहा थाना क्षेत्र के नरवारी ग्राम निवासी डॉ यादवेन्द्र शुक्ल को यंग साइंटिस्ट सम्मान से सम्मानित किया गया है । उन्हें यह सम्मान वारंगल, तेलंगाना में काकतीय विश्वविद्यालय में आयोजित एग्रीकल्चर और रूरल इनोवेशन फार सस्टेनेबल इंपावरमेंट विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में रविवार को प्रदान किया गया। इस अवसर पर तेलंगाना विधानसभा स्पीकर श्री मधुसूदन वारंगल,भारतीय चावल अनुसंधान के निदेशक डॉक्टर रविंद्र बाबू , भारतीय चावल अनुसंधान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर विजेंद्र परमार एवं विधायक श्री डी विनय भास्कर सहित विभिन्न प्रदेशों से आये हुए प्रतिभागी उपस्थित रहे । साइंस एंड टेक्नोलॉजी सोसायटी फार इंटीग्रेटेड रूरल इंपावरमेंट द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय सम्मेलन में देश के विभिन्न कृषि विश्वविद्यालयों , शोध अनुसंधान केंद्रों एवं प्राइवेट सीड कम्पनियों से लगभग 800 कृषि वैज्ञानिकों एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया । विदित हो कि डॉ यादवेंद्र शुक्ल जेनेटिक्स एवं प्लांट ब्रीडिंग विषय में नरेंद्र देव कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय फैजाबाद से पी एच. डी. करने के उपरांत राशि सीड कंपनी हैदराबाद में राइस ब्रीडर के पद पर कार्यरत है । जनपद के इस होनहार युवा कृषि वैज्ञानिक को यह सम्मान मिलने से लोगों ने खुशी जाहिर की है।